कन्नौज, नवम्बर 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम भोजपुर में सडक़ पर लंबे समय से पानी भरे रहने से सडक़ तालाब बन गई है। आने-जाने में जब दुश्वारियां बढ़ गईं, तब परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि नाली न होने के कारण सडक़ पर हमेशा जलभराव रहता है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। बरसात के दिनों तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सडक़ और नाली बनवाने की मांग की। भोजपुर गांव को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसी स्थिति में सडक़ पर हमेशा जलभराव रहता है। अब यह सडक़ पूरी तरह तालाब नजर आने लगी है। हालत यह है कि ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले बच्चों को अब इसी सडक़ पर भर पानी से होकर निकलना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने विरोध प...