आरा, फरवरी 12 -- आरा, एसं। वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में चार दिवसीय आरएल मेमोरियल अंडर 14 बॉयज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जहुर क्रिकेट अकादमी बनाम भोजपुर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। उद्घाटन पद्मश्री भीम सिंह भावेश,डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ विकास सिंह, डॉ अमरजीत सिंह, डॉ बीके शुक्ला, डॉ केएन सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। भोजपुर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 95 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जहुर क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 17 ओवर में महज 63 रन ही बना सकी। भोजपुर क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 32 रनों से जीतकर कप पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच गणेश को चुना गया। सभी उपविजेता और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...