आरा, फरवरी 10 -- आरा, एसं। शहर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आरएल मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरा दिन भोजपुर क्रिकेट अकादमी बनाम क्रिकेट अकादमी भोजपुर के बीच मुकाबला खेला गया। उद्घाटन उमाशंकर सिंह और डॉ विजय कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। भोजपुर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 120 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट अकादमी 20 ओवर में 95 रन ही बना सकी। मुकाबले को भोजपुर क्रिकेट अकादमी ने 25 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच आकाश को दिया गया। मैच के निर्णायक आयुष व यासीन थे। दूसरा मैच जहुर क्रिकेट अकादमी बनाम ऑल स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। जहुर क्रिकेट अकादमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 156 रन बनायी। लक्ष...