आरा, दिसम्बर 9 -- -मॉनिटरिंग के लिए जिले से 13 अधिकारियों की बनायी गयी थी टीम -अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने एपीएचसी पर किया उद्घाटन आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के नौ प्रखंडों के 13 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग एपीएचसी में अभियान का उद्घाटन किया। मॉनिटरिंग के लिए जिले से 13 अधिकारियों की टीम बनायी गयी थी। सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने उदवंतनगर के कारीसाथ, डीआईओ डॉ संजय कुमार ने बड़हरा के कृष्णगढ़, सीडीओ डॉ ए अहमद ने तरारी के सिकरहट्टा, डीएलओ डॉ दयानंद ने संदेश के कोरी, डीसीक्यूए डॉ रिचा ने पीरो के अगिआंव बाजार, डीपीएम डॉ रविरंजन ने अगिआंव के अजीमाबाद किरकिरी, डीपीसी प्रेमरंजन मोदी ने आरा सदर के धोबहा बाजार, डी...