आरा, मई 14 -- -सरेंडर किये जाने के बाद सोन के छह बालू घाटों की दूसरी बार नीलामी की प्रक्रिया होगी पूरी -गंगा के पांच बालू घाटों के अब तक नहीं मिले हैं खरीदार, 11वीं बार निकाली गई निविदा आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में सोन और गंगा नदियों के 11 बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। बालू घाटों की नीलामी के लिए 27 मई को निविदा शुल्क जमाकर दस्तावेज निकाला जायेगा। दस्तावेज अपलोड और अग्रधन की राशि जमा करने की तिथि पांच जून है। वहीं 12 जून को कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम की मौजूदगी में खुली डाल से बालू घाटों की प्राप्त आवेदनों के आधार पर ई नीलामी की जायेगी। गंगा नदी में स्थित पांच बालू घाटों के खरीदार अब तक नहीं मिले हैं। वहीं सोन नदी में स्थित पूर्व में संचालकों की ओर से सरेंडर किये गये घाट संख्या छह, आठ, दस, 16, 17 और 19 को इस बार नीला...