आरा, अप्रैल 21 -- -बीडीओ और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को मूलभूत जरूरतों का आकलन कर विकास शाखा को रिपोर्ट भेजने का आदेश -वरीय व नोडल पदाधिकारी को सप्ताह में एक टोला का निरीक्षण करने का निर्देश -कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कई फैसले लिए गए आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के हर प्रखंड में एक महादलित टोला मॉडल बनेगा। इसके लिए जिले के सभी बीडीओ और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को मूलभूत जरूरतों का आकलन कर विकास शाखा को रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया गया। साथ ही वरीय व नोडल पदाधिकारी को सप्ताह में एक दिन एक टोला का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इसे लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को की गई। इस दौरान कई फैसले लिए गए। इस दौरान डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर...