मुरादाबाद, जुलाई 17 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत हमीरपुर के पास नेशनल हाईवे का काम चल रहा है। गांव के किनारे तालाब में एक 40 वर्षीय युवक का शव पानी में उतराता दिखाई दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक पंकज राठी ने अज्ञात शव की पहचान कराने के लिए आधा दर्जन से अधिक गांव में लोगों से जानकारियां जुटाई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। युवक के शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी पर रख दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक तीन-चार दिन से गांव में भीख मांगकर गुजर बसर करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...