आरा, मई 12 -- -मार्च माह तक सात अस्पतालों में ऑपरेशन की स्थिति रही शून्य -1128 बड़े ऑपरेशन ही सदर अस्पताल और सीएचसी में हो सके प्रशांत कुमार आरा। भोजपुर जिले के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सिजेरियन और बड़े ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं। यहां ऑपरेशन थिएटर सहित सभी सुविधाएं और भवन होने के बाद भी मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो रहा है। इससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ती है। ऑपरेशन के लिए उन्हें आरा सदर अस्पताल या निजी क्लीनिकों में जाना पड़ता है। सदर अस्पताल में जहां नि:शुल्क इलाज होता है, वहीं निजी क्लीनिक में ऑपरेशन कराने पर मरीजों के परिजनों पर आर्थिक बोझ पड़ता है। सदर अस्पताल आने पर भी किराया का खर्च समेत खाने-पीने की व्यवस्था करनी पड़ती है। जिले के अगिआंव, बड़हरा, गड़हनी, जगदीशपुर, कोईलवर और तरारी सीएचसी में अप्रैल 2024 से मार्च 202...