आरा, जनवरी 31 -- आरा, एक संवाददाता। भोजपुर परिवहन विभाग में पदस्थापित सभी छह इएसआई ( मोबाइल दारोगा ) का तबादला होने के साथ छह नये की पदस्थापना की गई है। परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से जिले में पहले से पदस्थापित इएसआई सत्यवंती कुमारी, नितिन कुमार, हितेश कुमार, अमित कुमार, दीपा कुमारी व पूजा कुमारी का तबादला राज्य के दूसरे जिलों में कर दिया गया है। वहीं राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थापित इएसआई अभिलाषा कुमारी, प्रिया कुमारी, विकास कुमार, ईमरान अंसारी, देवी दयाल सिंह व गणेश प्रसाद को भोजपुर में नव पदस्थापित किया गया है। इन सभी को अगले तीन दिनों में नव पदस्थापित जिलों में योगदान का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...