आरा, दिसम्बर 1 -- -अभियान में शिथिलता और लापरवाही बरतने वालों पर भी होगी कार्रवाई -आरा शहर व निकाय क्षेत्रों के बाद जिले के सभी प्रखंडों अतिक्रमण मुक्त अभियान शुरू - जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के प्रखंडों के सभी प्रमुख बाजारों और स्थानों पर लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। अभियान में शिथिलता और लापरवाही बरतने वालों पर भी कार्रवाई होगी। जिला मुख्यालय स्थित आरा शहर व निकाय क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद अब जिले के सभी प्रखंडों में अतिक्रमण मुक्त अभियान जिला प्रशासन की ओर से शुरू किया गया है। इसकी सफलता को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से की गई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस अभियान में किस...