मुरादाबाद, मार्च 15 -- हरियाणा के थाना सूरजपुर की चौकी अर्जीर चौकी क्षेत्र में भोजपुर क्षेत्र के लकड़ी कारोबारी के बेटे की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। देर रात तक उसका कोई भी पता नहीं चला। शनिवार की सुबह को बडकर झील के पास फैजान का शब मिला अचानक मौत से माता-पिता एवं भाई बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है। भोजपुर थाना क्षेत्र की सिरसवा दोराहा चौकी से चंद दूरी पर इरफान सैफी का परिवार रहता है इरफान लंबे समय से अपने बेटे फैजान 14 वर्ष के साथ हरियाणा के फरीदाबाद के गांव बढडकर में रहकर लकड़ी का कारोबार कर रहा था। गुरुवार की रात को इरफान के 14 वर्षीय बेटे फैजान ने रोजा रखा था और जुमे की नमाज पढ़ने के बाद उसको पास के ही कुछ युवक अपने साथ लेकर चले गए थे लेकिन देर रात तक वह घ...