आरा, नवम्बर 25 -- - शौचालय विहीन घरों में बनेगा शौचालय, बीडीओ को भेजा गया पत्र - खुले में शौच करने वाले स्थानों पर चल रहा रोको-टोको अभियान - डीडीसी ने जारी किया अभियान की गतिविधियों का सप्ताहिक कैलेंडर आरा/ जगदीशपुर हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के महादलित टोलों में हमारा शौचालय- हमारा सम्मान अभियान जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया गया है। इसके तहत शौचालय विहीन घरों में शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इसे लेकर डीडीसी गुंजन सिंह की ओर से जिले के सभी बीडीओ को पत्र जारी किया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका को धरातल पर सार्थक करें। वहीं सरकार की इस अति महत्वाकांक्षी योजना को ईमानदारी से टीम के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच पहुंचाएं। इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया है। इसे लेकर साप्ताहिक ...