आरा, फरवरी 12 -- आरा, एसं। भोजपुर तीरंदाजी अकादमी आरा के तीरंदाज समर्थ कुमार ने पश्चिम बंहाल के बोलपुर में आयोजित 44वें एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के ओलंपिक राउंड में स्वर्ण पदक हासिल किया। भोजपुर के इस लाल ने पहले भी कई प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर गांव-समाज और जिले का नाम रौशन किया है। समर्थ ने अपना पहला मैच दिल्ली से जीता, दूसरा मैच झारखंड से और तीसरा मैच प्री क्वार्टर फाइनल तमिलनाडु के बेहतरीन खिलाड़ी से जीता। वहीं चौथा मैच क्वार्टर फाइनल हरियाणा के खिलाड़ी से जीता और सेमीफाइनल राहुल कुमार से कड़ी टक्कर देते हुए टाई शर्ट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। बधाई देने वालों में तिरंदाजी कोच नीरज सिंह, राम अवतार सिंह, कुमार विजय, धीरज कुमार, रजनीश पाठक, महावीर भट्ट समेत कई लोग हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...