आरा, मई 15 -- -मोटे धान की वेराइटी संकर के भी कई प्रभेद ले सकते हैं किसान -कृषि विभाग की ओर से जारी किया गया अनुदानित बीजों का मूल्य -ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को ही मिलेगा बीज -मोटे अनाज की खेती के लिए भी किसानों को अनुदान पर दिए जाएंगे बीज आरा, हमारे संवाददाता भोजपुर में 1.15 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसल की खेती के लिए किसानों को कृषि विभाग की ओर से अनुदानित दर पर धान के 12 किस्मों के उन्नत बीज मिलेंगे। साथ ही मोटे धान की वेराइटी संकर के भी कई प्रभेद किसान ले सकते हैं। कृषि विभाग की ओर से अनुदानित बीजों का मूल्य निर्धारण कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को ही बीज मिलेगा। वहीं मोटे अनाज की खेती के लिए भी किसानों को अनुदान पर बीज दिए जाएंगे। इसके लिए डीबीटी पोर्टल पर 10 मई से ऑनलाईन आवेदन शुरू हो गया है। किसानों को ऑनलाइन ...