आरा, अप्रैल 29 -- -पोर्टल पर कलाकारों की जानकारी जिलावार व विधावार उपलब्ध करायी जायेगी आरा, एसं। भोजपुर के कलाकारों को डिजिटल पहचान देने और उनकी सामाजिक-आर्थिक बेहतरी, सांस्कृतिक पहचान की सुदृढ़ता और राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने को लेकर कलाकार पंजीयन पोर्टल लाया गया है। यह पोर्टल कलाकारों को विभिन्न शासकीय योजनाओं, पुरस्कारों व सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने को लेकर महत्वपूर्ण माध्यम साबित होगा। पोर्टल पर कलाकारों की जानकारी जिलावार व विधावार उपलब्ध करायी जायेगी। इससे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। पोर्टल की प्रमुख विशेषताओं में राज्य के सभी कला रूपों-शास्त्रीय, लोक, समकालीन, चाक्षुक व प्रदर्श कलाओं से जुड़े कलाकारों की जानकारी को डिजिटल रूप से संकलित किया जाएगा। कला, ...