आरा, दिसम्बर 20 -- हर हफ्ते दो दिन होगी सघन जांच, डीएम ने जारी किया नया रोस्टर जिले के सभी 14 प्रखंडों के लिए तैनात किए गए नोडल अधिकारी जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर डीएम तनय सुलतनिया ने सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने में पारदर्शिता लाने और विकास कार्यों को गति देने के लिए तेवर कड़े किये हैं। डीएम ने जिले के सभी 14 प्रखंडों में विकास कार्यों एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी (मॉनिटरिंग) और सघन जांच के लिए नए सिरे से वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। पदाधिकारियों के स्थानांतरण के बाद पूर्व के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए यह नया रोस्टर जारी किया है। बुधवार और गुरुवार को होगी फील्ड विजिट डीएम के आदेश के अनुसार, सभी प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी अपने आवंटित प्रखंडों में प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को अनिवार्य रूप से यो...