आरा, मई 13 -- -जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवघर मोती टोला गांव में मंगलवार सुबह की घटना -खेत में काम करने गये पिता पर तलवार से हमला कर उतार दिया मौत के घाट -वारदात को अंजाम देकर मां के साथ भाग निकला आरोपित कातिल बेटा -छानबीन में जुटी पुलिस को घर से मिला देसी पिस्टल, खून लगा हाफ पैंट और टी शर्ट -एसडीपीओ के नेतृत्व में तफ्तीश में जुटी पुलिस, घटनास्थल का भी लिया जायजा -आरोपित बेटे और मृत किसान की पहली पत्नी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस आरा/जगदीशपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर से मंगलवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। थाना क्षेत्र के देवघर मोती टोला गांव में संपत्ति विवाद में एक सनकी बेटे ने तलवार से काट अपने पिता की नृशंस तरीके से हत्या कर दी। खेत में काम करने गये पिता पर उसने तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर गर्दन और हाथ...