आरा, नवम्बर 13 -- -2025 के चुनाव में 82 में से महज तीन महिला प्रत्याशी ही थीं चुनावी मैदान में -जनसुराज को छोड़ किसी पार्टी ने नहीं दी भागीदारी, दो महिला प्रत्याशी निर्दलीय एक संवाददाता आरा। भोजपुर में इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान करने में भले ही पुरुषों की तुलना में महिलाएं काफी आगे रही हों, लेकिन चुनाव लड़ने की भागीदारी में आदी आबादी काफी पिछड़ गई है। जनसुराज को छोड़ किसी पार्टी ने महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया। ऐसे में इस बार कुल 82 प्रत्याशियों में से महज तीन ही महिलाएं प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में थीं। इनमें जनसुराज के टिकट पर शाहपुर सीट से पद्मा ओझा चुनाव लड़ी हैं, तो संदेश सीट पर निर्दलीय संध्या कुमारी के अलावा बड़हरा सीट से भी निर्दलीय काजल चुनाव लड़ी हैं। इनके अलावा बाकी सभी 79 प्रत्याशी पुरुष हैं। हां, इस बार के च...