आरा, नवम्बर 21 -- - जिले के तीनों प्रखंडों की 32 पंचायतें हुईं प्रभावित, सबसे अधिक जगदीशपुर में नुकसान - कृषि इनपुट के लिए जिला कृषि कार्यालय की ओर से विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट - मोंथा चक्रवात के कारण 29 अक्टूबर से एक नवंबर तक हुई भारी बारिश में डूबकर बर्बाद हो गई थी फसल आरा कृषि विज्ञान केंद्र के पांच बीघे में बीज के लिए लगाई गई धान की फसल पानी में डूबकर नष्ट । 11. पीरो इलाके के बधार में गिरी धान की फसल, जहां शून्य क्षति दर्शाई गई है, जिससे खड़े हो रहे सवाल। आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के आरा, बिहिया और जगदीशपुर प्रखंडों की 5280 हेक्टेयर में लगी धान की फसल पिछले दिनों हुई भारी बारिश और हवा के कारण गिरकर नष्ट हो गई है। अब इन किसानों को कृषि विभाग की ओर से फसल क्षति का मुआवजा मिलेगा। जिले के इन तीनों प्रखंडों की 32 पंचायतों में लगी ध...