आरा, अक्टूबर 10 -- -आज से खुलेगी नामांकन एक्सप्रेस और अब तक अखाड़े के पहलवानों का पता नहीं -संदेश में राजद, जदयू और भाजपा के दावेदारों के समर्थकों की फेसबुक पर छिड़ी जंग -बड़हरा, जगदीशपुर व संदेश में सभी दलों के अधिक दावेदार तो अगिआंव और तरारी में कम आरा, एक संवाददाता। बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। लेकिन, जनसुराज की एक सीट आरा को छोड़ किसी प्रमुख पार्टी या गठबंधन की ओर से अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। भले ही कुछ पार्टियां अपने हिस्से की सीट पर कुछ प्रत्याशियों को संकेत दे दिया है, लेकिन इससे पहले विभिन्न दलों से चुनाव लड़ने वाले दावेदार अपने क्षेत्र से लेकर पटना और दिल्ली तक सक्रिय हैं। उम्मीद है अगले एक-दो दिनों में अधिकतर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा सभी गठबंधन और पार्टियों की ओर से कर दी जाएगी। कारण कि आज शुक्रवार...