आरा, अक्टूबर 30 -- - पांच मतदान केंद्रों पर किया गया था बहिष्कार, लोगों ने नहीं किया था मतदान - आरा शहर से ग्रामीण इलाके तक के सबसे अधिक बूथों पर सबसे कम पड़े वोट - संदेश विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान केंद्रों पर कम रहा मतदान प्रतिशत - विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर, चल रहा अभियान आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में इस साल पहले चरण में हो रहे सातों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के दौरान जिला प्रशासन की ओर से बीते लोकसभा चुनाव से सबक लेते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही चुनाव आयोग की ओर से भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सख्त आदेश दिए गए हैं। इस कारण जिला प्रशासन की ओर से स्वीप कोषांग की ओर से घर- घर मतदाता जागरूकता अभियान की कई मुहिम चलाई जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिला प्रशासन ...