आरा, जनवरी 31 -- -पुलिस की सख्ती के बाद भी जिले में नहीं थम रहीं वारदातें -गोली से चार, धारदार हथियार से दो और एक की पीटकर हत्या -रंजिश और वर्चस्व से लेकर प्रेम प्रसंग तक में खूब चलीं गोलियां -गोलीबारी में छात्र सहित चार की गयी जान, आठ लोग जख्मी हि. फॉलोअप नोट : कोई लोगो ले लेंगे आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर जिले में नये साल के पहले महीने जनवरी में अपराधियों का पारा हाई रहा। छोटी-छोटी बात पर भी गोली मारने के लिए चर्चित जिले में 30 दिन में सात लोगों की हत्या कर दी गई है। इस दौरान गोलीबारी की 13 घटनाएं हुई हैं। 12 लोगों को गोली मारी गई, जिनमें चार की मौत हो गई है। महीने के आखिरी सप्ताह में गोलीबारी की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया गया। खासकर 26 से 30 जनवरी के बीच महज चार दिन में गोलीबारी की नौ और हत्या की तीन घटनाओं को अंजाम दिया गय...