गिरडीह, फरवरी 23 -- देवरी। देवरी अंचल क्षेत्र के खरियोडीह-घोरंजी-मंडरो रोड में भोजपुरो मोड़ के पास सड़क के किनारे बना सरकारी यात्री शेड को दबंगों द्वारा शुक्रवार की रात में जेसीबी मशीन लगा कर जमींदोज कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों ने मामले को लेकर विरोध जताया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि घोरंजी-मंडरो रोड में भोजपुरो मोड़ के पास करीब दस साल पूर्व यात्री शेड बनाया गया था। जहां आवागमन करने वाले दूर दराज के राहगीर हर समय रुक कर ठहरा करते थे। ग्रामीणों की आपसी बैठक भी यहां हुआ करती थी। उक्त यात्री शेड को दबंगों ने जेसीबी मशीन से तोड़ कर जमींदोज कर दिया। जिसमें लोगों एवं राहगीरों को अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी, देवरी अंचलाधिकरी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी को आवेदन देक...