नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अशनीर ग्रोवर के रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को बीच में ही अलविदा कह दिया है। अमेजन एमएक्स प्लेयर पर आने वाले इस रिएलिटी शो की टीआरपी पवन की वजह से आसमान छू रही थी और उनके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहे थे। ऐसे में पवन सिंह के यूं अचानक शो छोड़ने पर लोग हैरान है।पवन को लेने आई उनकी फैमिली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन की फैमिली खुद सेट पर आकर उन्हें घर ले गई है। जब कंटेस्टेंट्स को पता चला कि पवन शो छोड़ रहे हैं तब वे दंग रह गए। ऐसे में पवन ने जाते-जाते शो के कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को बताया कि वह इस शो में बतौर कंटेस्टेंट आए ही नहीं थी। वह तो बतौर गेस्ट कुछ वक्त के लिए शो का हिस्सा बने।अक्षरा सिंह के बारे में पवन का बयान शो के दौरान पवन का बिंदास अंदाज, नयनदीप रक्षित के साथ...