वाराणसी, सितम्बर 30 -- छावनी स्थित एक होटल में आयोजित डांडिया कार्यक्रम के रद्द होने पर मंगलवार शाम वहां पहुंचे लोगों ने हंगामा कर दिया। इसके लिए भोजपुरी गायक और कलाकार पवन सिंह समेत अन्य कई मशहूर गायकों के नाम पर 'बुक माई शो' से ऑनलाइन और मैनुअल करीब 2500 टिकट बेचे गए थे। एसीपी नितिन तनेजा और इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने आयोजन की अनुमति नहीं होने की जानकारी देकर उन्हें लौटाया। मौके पर देर रात फोर्स तैनात रही और वहां पहुंचने वालों को समझाकर उन्हें वापस भेजा। होटल डी पेरिस में 'गरबा रास महोत्सव .5 का आयोजन होना था। टिकट बेचकर करीब 12 से 15 लाख की आमदनी हुई थी। जबकि कार्यक्रम की अनुमति नहीं थी। सोशल मीडिया पर वायरल कार्यक्रम की तस्वीर में आयोजन के लिए 30 सितंबर और पहली अक्तूबर की शाम छह से रात 10 बजे तक समय अंकित है। इसमें भोजपुरी गायक पवन...