आरा, जून 24 -- -आरा नगर थाना क्षेत्र के मारुति नगर स्थित मकान में सोमवार की रात हुई वारदात -खिड़की की ग्रिल उखाड़ घर में घुसे चोर और ले भागे 15 लाख के जेवर और नगदी -मामले की छानबीन, बदमाशों की पहचान और धरपकड़ में जुटी पुलिस -एफएसएल और डीआईयू की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, की जा रही छानबीन आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के आरा स्थित मकान में सोमवार की रात चोरी की वारदात हुई है। खिड़की की ग्रिल उखाड़ घर में घुसे चोरों ने करीब 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, 15 हजार रुपये और राइफल की 30 गोलियों की चोरी कर ली है। चोरी गये जेवरात पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम देवी की मां के, जबकि गोलियां पवन सिंह के भाई रानू सिंह की लाइसेंसी राइफल की हैं। हालांकि रानू सिंह की लाइसेंसी राइफल सुरक्षित है। चोरी की यह घटना शहर के नगर थाना क्षे...