संवाददाता, अगस्त 19 -- Bhojpuri Star Pawan Singh News: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज करने का आदेश हो गया है। मुकदमा दर्ज करने संबंधी अर्जी पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की कोर्ट ने फिल्म बॉस के मुनाफा का अंश नहीं देने और दूसरे फिल्म करने के लिए लाखों रुपए हड़पने के आरोप में पवन सिंह समेत चार के खिलाफ यह आदेश दिया है। कोर्ट ने थाना प्रभारी कैंट को विवेचना करने का आदेश भी दिया है। प्रकरण के अनुसार व्यापारी विशाल सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में अर्जी देकर बताया कि वह होटल और टूर एंड ट्रेवेल्स का काम करता है। उसकी मुलाकात मुंबई में पढ़ाई के दौरान वर्ष 2017 में प्रेमशंकर राय, उसकी पत्नी सीमा राय से हुई थी। वे लोग फिल्म बनाने का काम करते थे। यह भी पढ़ें- UP Panchayat: पंचायत चुनाव ...