छपरा, सितम्बर 11 -- विश्व भर में चर्चित बिहार की भोजपुरी सिंगर देवी सिंगल मदर बन गई हैं। सिंगल मदर यानी जो बगैर शादी या पति के डॉक्टरी तरीके से मां बने। सिंगल मदर देवी ने साहसिक फैसला लिया है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। एम्स ऋषिकेश में ऑपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ। भोजपुरी गायिका देवी ने मां बनने के बाद कहा है कि उन्हें दुनिया की सारी खुशी मिल गई। जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। सोशल मीडिया फेसबुक पर देवी ने इसकी जानकारी शेयर किया तो बधाइयों का तांता लग गया। देवी के पिता प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि जर्मनी में रहते हुए देवी ने स्पर्म बैंक की मदद से गर्भधारण किया। देवी ने सात साल पहले भी कृत्रिम गर्भधारण करने प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली। अब जबकि बच्चा सुरक्षित दुनिया में आया है तो पुरा परिवार बहुत खु...