लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर निकट कठौता झील स्थित होटल लेक व्यू ग्रैंड में अखिल भारतीय भोजपुरी समाज ने आतंकी हमलों के प्रति देश को एकजुट रहने की अपील की। समाज ने विचार गोष्ठी आयोजित कर आतंकी हमले के खिलाफ आवाज उठाई। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने कहा कि हम सभी भारतीय नागरिकों को ऐसे समय पर एकजुट होकर प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, गृहमंत्री और भारतीय सेना को हर तरीके से समर्थन देना होगा। जिससे भारतीय सेना और सरकार बुलंद हौसले के साथ आतंकवादियों को मुंहतोड जवाब दे सके। विचार गोष्ठी में भाजपा प्रवक्ता हीरो वाजपेयी, संजय चौधरी, मनीष शुक्ला, हरीश चन्द्र श्रीवास्तव, भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामयतन यादव, केडी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...