सौरभ शुक्‍ल, फरवरी 15 -- Cyber Fraud: एकेटीयू के 120 करोड़ रुपए साइबर ठगी के जरिए ट्रांसफर करवाए जाने के मामले में हैरान करने वाली बातें सामने आ रही हैं। अब पता चला है कि यह ठगी भोजपुरी फिल्‍म फ्लाप होने के चलते हुए भारी भरकम घाटे की भरपाई के लिए की गई थी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के 120 करोड़ रुपये निकालने जाने की साजिश लंदन में बैठे मास्टरमाइंड देवांग देसाई ने रची थी। इसके बाद लंदन, दुबई, हैदराबाद और लखनऊ में गिरोह के लोगों की कई मीटिंग हुई। देवांग लंदन से ही पूरा गिरोह ऑपरेट कर रहा था। मास्टरमाइंड व्हाट्सऐप वीडियो काल पर गिरोह के सदस्य और सरगना बात कर दिन-प्रति दिन योजना तैयार करके बातचीत करते थे। गुरुवार को जालसाजी के मामले में जेल भेजे गए चांद बाबू से पूछताछ में साइबर था...