मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मोतीपुर। भोजपुरी फिल्म अभिनेता रंजीत झा बीजेपी में शामिल हो गए। वह सात नवंबर को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली। इससे पहले वे जनसुराज से जुड़े थे। रविवार को पंचरुखी गांव स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार में बिहार विकास की ओर अग्रसर है। एक बार फिर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता दीपक यादव, रंजीत तिवारी, शिवजी पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...