गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता मंगलवार को गोरखपुर आए फिल्म अभिनेता विशाल त्रिपाठी के साथ सिविल लाइंस स्थित एक होटल में स्थानीय कलाकारों की एक बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्में साफ-सुथरी और पारिवारिक होनी चाहिए। अभिनेता विशाल त्रिपाठी ने बताया कि उनकी भोजपुरी फिल्म अजय सिन्हा के निर्देशन में शूट होने जा रही है। इसकी शूटिंग पूर्वांचल के कुछ प्रमुख जिलों में फरवरी में शुरू होगी। उनका कहना है कि कई फिल्में पूर्वांचल में शूट होने वाली हैं। ऐसे में स्थानीय कलाकारों की दरकार होगी। विशाल भोजपुरी फिल्मों के साथ, थिएटर ड्रामा, टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय रहे हैं। विशाल ने 'चलीं आज देसवा की ओर' फिल्म से अपनी करियर की शुरुआत की। इसके बाद फिल्म 'दरोगा बाबू आई लव यू', 'हमरा से ब्याह करबा' आदि में अभिनय किया। नि...