बोकारो, जनवरी 15 -- भोजपुरी परिवार की बैठक गुरुवार को सेक्टर 2 स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बी बी एल श्रीवास्तव ने की। बैठक में भोजपुरी परिवार की ओर से आगामी 25 जनवरी को सेक्टर 4 स्थित कुंवर सिंह पार्क में दोपहर 12:30 बजे से आयोजित होने वाले वार्षिक मिलन सह वन भोज के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वार्षिक मिलन सह वन भोज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद के पूर्व सांसद पी एन सिंह होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बोकारो विधायक श्वेता सिंह,धनबाद विधायक राज सिंन्हा, बेरमो विधायक अनूप सिंह, बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण व चास नगर निगम के पूर्व मेयर भोलू पासवान उपस्थित रहेंगे। बैठक में रविन्द्र सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, लाखन सिंह,ए के सिन्हा,ए के सिं...