मुंगेर, दिसम्बर 27 -- मुंगेर, वरीय संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में भोजपुरी गाना बजा कर लिट्टी पार्टी की तैयारी करते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति को कार्यालय के एक ग्लास केबिन के ऑफिस टेबुल के ऊपर आटा गूंधते देखा जा सकता है। टेबुल पर लिट्टी तैयार करने वाली अन्य सामग्री जैसे प्याज, धनियां पत्ती, सत्तू देखा जा सकता है। सहयोग के लिये एक अन्य व्यक्ति को मिर्ची कतरते देखा जा सकता है। इन सब के बीच भोजपुरी गाने की धुन। वायरल वीडियो के नीचे यह संदेश था कि डीएम कर रहे थे स्वास्थ्य रिपोर्ट की समीक्षा उधर जिला स्वास्थ्य समिति में लिट्टी मटन पार्टी। भोजपुरी गाने पर झूमते रहे अधिकारी, फाइलों की जगह आटा गूंधा गया। वायरल वीडियो की पहचान में वीडियो जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय का मिला। इस संबंध में डीपीएम...