बेगुसराय, जुलाई 15 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। भोजपुरी गायिका व अभिनेत्री अक्षरा सिंह मंगलवार को बेगूसराय कोर्ट पहुंची। उन्होंने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश के कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। एडीजे- 8 कोर्ट ने 30 जून को अक्षरा सिंह को अग्रिम जमानत दे दी थी। उसके बाद उन्होंने 10 हजार रुपये के दो मुचलके पर न्यायालय ने उनकी जमानत अर्जी स्वीकार कर ली। अक्षरा सिंह के वकील ने बताया कि यह मामला इस क्षेत्राधिकार में नहीं था, लेकिन अभिनेत्री ने न्यायालय का सम्मान करते हुए आत्मसमर्पण किया। गायक शिवेश मिश्रा द्वारा दर्ज कराए गए मामले में उन्हें अग्रिम जमानत मिलने के बाद वह खुश नजर आ रही थी। अक्षरा सिंह की वकील सीमा ने बताया शिवेश मिश्रा ने अक्षरा सिंह के खिलाफ समस्तीपुर में कार्यक्रम के लिए रुपया लेकर गाना नहीं गाने पर केस दर्ज कराया था। अस...