मोतिहारी, नवम्बर 10 -- मधुबन,निसं। आप प्रत्याशी कुणाल भूषण के पक्ष में रविवार को भोजपुरी की सुपर स्टार लोक गायिका अंतरा सिंह प्रियंका ने मधुबन में रोड शो किया। इस दौरान वे प्रत्याशी व सैकड़ों समर्थकों के साथ मधुबन मलंग चौक,मेला बाजार, इंस्पेक्टर चौक, गड़हिया, हरिनाराणपुर, खोदादपुर, जोगौलिया, भेलवा, गुलाब खां, सिरहां, चोरमा आदि गांवों का भ्रमण किया। कहा कि आप पार्टी सर्वहारा वर्ग के हितों का ख्याल रखती हे। उन्होंने आप प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की। मौके पर राकेश यादव,गणेश दत्त, आजेश यादव,सुनील कुशवाहा, सावित्री देवी,केशव प्रसाद श्रीवास्तव, शत्रुघ्न साहू,पवन प्रियदर्शी, विवेक साहू, भगवान साह,मुस्ताक अहमद, शमशाद आलम,विकास सिंह, विक्रांत विजय,चंदन चौधरी,जियाउल रहमान सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...