देवघर, दिसम्बर 21 -- सारठ,प्रतिनिधि। भोजपुरी के मशहूर गायक सुनील छैला बिहारी रविवार को देर शाम सारठ बजरंगी चौक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले बजरंगबली मन्दिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। उनसे मिलने व उसे देखने के लिए चौक समेत आसपास के दर्जनों लोग जुट गए। लोगों ने सारठ आने पर उनका स्वागत किया। साथ ही उनके साथ सेल्फी लेने के लिए युवकों की भीड़ जुट गई। उन्होंने दर्जनों युवाओं के साथ सेल्फी लिया। बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा की बाबा वैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने देवघर आए थे। उसी दौरान कुछ लोगों से मिलने के लिए सारठ आए। उन्होंने कहा की सारठ के लोगों से उनका पुराना लगाव रहा है। दर्जनों बार उन्होंने सारठ समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गीत संगीत के कार्यक्रम में भाग लिया है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग उनके इतने चहेते थे कि कई बार सुब...