औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- रफीगंज के आर.बी.आर. खेल मैदान में बुधवार को एनडीए की चुनावी सभा में भोजपुरी गायक व स्टार प्रचारक पवन सिंह ने शिरकत की। उनके पहुंचते ही मैदान में भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़कर एक झलक पाने की कोशिश की। सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी ने की, जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह और सभा प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने किया। सभा में जदयू प्रत्याशी प्रमोद सिंह ने पवन सिंह का स्वागत किया। पवन सिंह ने मंच से अपने लोकप्रिय गीत हम बिहारी सब पर भारी की प्रस्तुति दी, जिस पर उपस्थित भीड़ झूम उठी। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की लहर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई उंचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि अबकी ब...