नोएडा, फरवरी 14 -- नोएडा। भोजपुरी गायक आलोक पांडे गोपाल ने अज्ञात आरोपियों पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर छवि धूमिल करने का आरोप लगा¹या। उन्होंने इस मामले में सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया है। सेक्टर-120 निवासी भोजपुरी गायक आलोक पांडे गोपाल ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने कूट रचना कर उसके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई हुई है। इस आईडी पर अपमानजनक तथ्यों को प्रसारित कर उनका चरित्र हनन किया जा रहा है। उनके परिचितों ने जब इस आईडी के बारे में बताया तो उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ सात अगस्त को नोएडा की साइबर सेल में शिकायत की। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। आलोक पाण्डेय गोपाल भोजपुरी गीतों के गायक और अभिनेता हैं। वह गायन के अलावा अक्सर टीवी शो और यूट...