मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भोजपुरी गाने पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो सदर थाना इलाके के एक समारोह का बताया जा रहा है। वीडियो पुरानी बताई जा रही है। हालांकि, इसकी सत्यता की पुष्टि 'हिन्दुस्तान' नहीं करता है। वीडियो से स्पष्ट है कि रात में किसी निजी कार्यक्रम में एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर नर्तकी के साथ डांस कर रहा है। वह पिस्टल उठा-उठाकर फायरिंग भी कर रहा है। आसपास में दर्जनों लोग खड़े हैं। हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल किया है। सिटी एसपी कोटा किरण ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई गई है। गर्मी के समय का पुराना वीडियो है। फिर भी वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर कार्रवाई का निर्देश सदर थानेदार को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...