गोरखपुर, फरवरी 6 -- जंगल कौड़िया, हिन्दुस्तान संवाद जंगल कौड़या क्षेत्र में भोजपुरी गाने पर असलहा लहराकर रील बनाने वाले युवक का पुलिस ने गुरुवार को चालान कर दिया। असलहा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जंगल कौड़िया क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो में एक युवक अपने एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ से अपने कमर में पिस्टल खोंसता हुआ नजर आ रहा है। मामले में चिलुआताल पुलिस ने शांति भंग में युवक का चालान किया। युवक की पहचान चिलुआताल थाना क्षेत्र के कुसहरा गांव निवासी अरविंद यादव के रूप में हुई। मामले में थाना प्रभारी चिलुआताल ने बताया लहराए जाने वाले हथियारों के लाइसेंस की जांच की गई जो वैध पाए गए। सार्वजनिक रूप से हथियारों का प्रदर्शन करने के चलते युवक का चालान किया गया है।

हिंद...