छपरा, अक्टूबर 16 -- पत्नी को विधायक बनाने की चाहत में मिली निराशा तो खुद कूदे मैदान में बिहार के किसी विधानसभा में चंदा का नाम नहीं होने से बदला फैसला खेसारी की छपरा की बजाय एकमा विधानसभा क्षेत्र से लड़ने की थी चर्चा फोटो शत्रुघन कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव छपरा, नगर प्रतिनिधि। 'पागल बनाइबे,लहंगा लखनउआ 'सहित कई गीतों पर ठुमका लगा रातों रात चर्चित हुए भोजपुरी के स्टार माने जाने वाले शत्रुघन कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव अब राजनीति के क्षेत्र में दांव आजमायेंगे। सारण जिला के रसूलपुर के धनाडीह के रहने वाले खेसारी की अब राजनीति में इंट्री हो गयी है। हालांकि राजनीति में सीधी अपनी इंट्री से पहले खेसारी अपनी पत्नी चंदा को विधायक बनाने का सपना संजोए थे। इसके लिए राजद के वरीय नेताओं के लगातार संपर्क में भी थे। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद से लेकर पूर्व ड...