सहरसा, जून 9 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम ने नारी सशक्तिकरण और सामाजिक चेतना का एक मजबूत मंच प्रदान किया है । कार्यक्रम के जरिए महिलाएं न केवल अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रही हैं। बल्कि सामाजिक कुरीतियों और सांस्कृतिक पतन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं ।कार्यक्रम के दौरान, सौरबाजार प्रखंड के रौता खेम पंचायत स्थित आंगनवाड़ी केंद्र भाड़ा में आयोजित संवाद में महिलाओं ने भोजपुरी अश्लील गानों और डीजे संस्कृति के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया । महिलाओं का कहना था कि ऐसे गीत न केवल सामाजिक माहौल को दूषित कर रहे हैं, बल्कि नई पीढ़ी के संस्कारों पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं ।गीता देवी ने स्पष्ट रूप से कहा कि भोजपुरी अश्लील गानों के कारण बिहार की छवि खराब हो रही है । सार्वजनिक आयोजनों में इन गानों के ...