सासाराम, नवम्बर 7 -- करगहर, एक संवाददाता। करगहर विधानसभा में जनसुराज उम्मीदवार रितेश रंजन पांडेय के पक्ष में शुक्रवार को भोजपुरी के कई कलाकारों ने रोड शो किया। बताया जाता है कि रोड शो करगहर स्थित पार्टी कार्यालय से प्रारंभ होकर खड़ारी, डुमरा, कोनार, महुली होते हुए बभनी बाजार पहुंची। इसके बाद धरहरा, बहुआरा, तेंदुनी होते हुए बड़हरी बाजार से करगहर तक निकाली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...