बेगूसराय, जुलाई 15 -- भोजपुरी एक्ट्रेस एवं सिंगर अक्षरा सिंह ने मंगलवार को बिहार के बेगूसराय डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दो साल पुराने धोखाधड़ी के एक मामले में अदालत ने उन्हें जमानत भी दे दी। बेगूसराय जिला न्यायालय के जज ओम प्रकाश ने उन्हें 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने कर दिया। अप्रैल 2025 में अदालत ने अक्षरा सिंह और उनके पिता विपिन सिंह को समन जारी करते हुए कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार बेगूसराय कोर्ट में अक्षरा सिंह के पहुंचने की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। अभिनेत्री को देखने के लिए अदालत के बाहर लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। हालांकि, अदालत में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। इस मामले में अक्षरा सिंह की ओर से जमानत की याचिका दाखिल की गई थी। इस पर सुनवाई करते हुए जज ने उन...