भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय हत्याकांड में उसके मोबाइल और पति सहित अन्य लोगों से पूछताछ के बाद अहम सुराग मिलने की संभावना है। पिछले साल अप्रैल महीने में अभिनेत्री की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उसके परिजनों ने आत्महत्या की बात कही थी, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई थी। एक साल से ज्यादा समय तक मामले में टालमटोल करने के बाद आखिरकार हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। अब जोगसर पुलिस अभिनेत्री के मोबाइल की जांच में जुट गई है। हालांकि उसके मोबाइल का लॉक नहीं खुल सका है। लॉक खोलने के लिए एफएसएल की मदद ली जा रही है। वरीय अधिकारी के निर्देश पर अभिनेत्री के पति सहित परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जाएगी। एसपी सिटी के निर्देश पर इस मामले में केस दर्ज कर कार...