वरीय संवाददाता, दिसम्बर 2 -- भोजपुरी अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता हत्याकांड में विसरा रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है। रिपोर्ट सामान्य है, इससे साफ हो गया है कि अमृता को जहरीला पदार्थ नहीं दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही सही है जिसमें बताया गया है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। सोमवार को एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने जोगसर थाने में अन्नपूर्णा हत्याकांड की समीक्षा की। पता चला है कि मृतका के पति, माता-पिता, दोस्त और रिश्तेदार सहित दर्जन भर लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। एसपी सिटी ने कई बिंदुओं पर जांच और कार्रवाई को लेकर थानेदार को निर्देश दिया। पिछले साल 27 अप्रैल को जोगसर थाना क्षेत्र स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट से अभिनेत्री का शव बरामद किया गया था। पति और माता-पिता ने कहा, उसने आत्महत्या की थी : भोजपुरी अभिनेत्री के माता-पिता और उसके प...