भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भोजपुरी अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता की हत्या मामले में पुलिस उसके पति और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ करेगी। हत्याकांड में 16 महीने बाद भी पुलिस की ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि पिछले साल 27 अप्रैल को जोगसर थाना क्षेत्र स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट से अभिनेत्री का शव बरामद किया गया था। मृतका के पति और परिजनों ने उस समय कहा था कि अमृता ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई थी। जोगसर के प्रभारी एसएचओ योगेश कुमार ने बताया कि मृतका के पति सहित अन्य परिजनों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस के आग्रह पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के रि-एग्जामिन में भी हत्या आया भोजपुरी अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता की मौत के बाद परिजनों द्वारा आत्महत्या कहे जाने और ...