लोहरदगा, जनवरी 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाला बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट इस वर्ष खेल और मनोरंजन का भव्य संगम बनने जा रहा है। नौ से 13 फरवरी तक बीएस कॉलेज स्थित क्रिकेट मैदान में खेला जानेवाला यह टूर्नामेंट जिले के खेल इतिहास में एक यादगार आयोजन के रूप में दर्ज होगा। टूर्नामेंट में जहां देश के नामी क्रिकेट खिलाड़ी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे, वहीं फिल्मी दुनिया की चर्चित हस्तियां भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बताया कि बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। यह टूर्नामेंट न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी खास आकर्षण का केंद्र होग...