छपरा, अगस्त 24 -- छपरा । शहर के चंद्रावती आडिटोरियम में बच्चू बाबा कला वीथी के बैनर तले प्रो. बच्चू पाण्डेय जयंती सह कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। वरीय अधिवक्ता सुभाष चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पटना साइंस कालेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष व समारोह के मुख्य अतिथि डा. आसिफ रोहतासवी ने कहा कि बच्चू बाबा भोजपुरी साहित्य-संस्कृति के संवाहक थे। विधान पारिषद सदस्य डा. बीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि ऐसा आयोजन सारण की साहित्य-संस्कृति को जीवित रखने का एक सफल और उम्दा प्रयास है। डा. महामाय प्रसाद विनोद ने कहा कि बच्चू बाबा अपने आप में साहित्य व कविता थे। वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी के संपादन में प्रकाशित बच्चू बाबा : स्मृति-संचय का लोकार्पण डा. सुधा बाला व मंचासीन अतिथियों ने किया। संपादक भगवती बाबू ने क...